Advertisements

प्रधान शिक्षक को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोड़ाडीह परघा के प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार राय की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सोमवार को स्कूल प्रांगण में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक राय के कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें उपहार प्रदान किया। समारोह में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी, प्रधान शिक्षिका नीमा कुमारी, पूर्व मुखिया संतोष रवानी, माधुरी देवी, आदित्य प्रसाद मिर्धा, दीपक कुमार मंडल, महेंद्र महतो, रंजीत महतो, मोहन हेंब्रम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।