राजेश जालान बने श्री महावीर कुटिया मंदिर के अध्यक्ष समिति के लिए नई कार्यकारिणी गठित

Advertisements

राजेश जालान बने श्री महावीर कुटिया मंदिर के अध्यक्ष समिति के लिए नई कार्यकारिणी गठित

डीजे न्‍यूज, गिरिडीह : श्री महावीर कुटिया मंदिर समिति (वर्ष 2025-27) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सभी आठ पदों पर केवल एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी

1. अध्यक्ष – राजेश जालान (फैंटा)

2. उपाध्यक्ष – प्रभाष केडिया (लाला)

3. उपाध्यक्ष – अमित अग्रवाल (रिंकू)

4. सचिव – प्रकाश खंडेलवाल (मीठू)

5. सह सचिव – मुकेश जालान (एकाडेमी, स्टेशन रोड)

6. सह सचिव – अमित बसईवाला

7. कोषाध्यक्ष – संतोष गोयनका (पप्पू)

8. सह कोषाध्यक्ष – पुनीत टीबरेवाल

समिति के कार्यों को मिलेगी नई दिशा

निर्वाचन पदाधिकारी अनिल भूदौलिया ने सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि नई समिति मंदिर के संचालन और धार्मिक गतिविधियों को और सुदृढ़ बनाएगी।

समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के गणमान्य व्यक्तियों, श्रद्धालुओं और भक्तों द्वारा शुभकामनाएँ दी गईं। यह समिति मंदिर के प्रबंधन, धार्मिक आयोजनों और सामाजिक सेवा कार्यों की जिम्मेदारी अगले दो वर्षों तक निभाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top