पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम

Advertisements

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर रविवार को धनबाद सेंट्रल अस्पताल प्रांगण में स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर विधायक राज सिन्हा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन ने आजादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने भारतीय राजनीति के उन विरले नेताओं में से थे जिन्होंने सामाजिक न्याय ,समानता और दलित उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया।
मौके पर भाजपा धनबाद महानगर के जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी ,जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, ओबीसी मोर्चा के जिला महामन्त्री राजेश गुप्ता, बरटांड मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, निर्मल प्रधान, रंजय सिंह,मनोज मालाकार, मनोज रिंकू,अजय मालाकार, हुलास दास,दीपक सिंह, मनीष पांडेय, मनोज रिंकू, निरज सिन्हा, ब्रजमोहन प्रसाद सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top