पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे 15 सदस्य 

Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे 15 सदस्य 

डीजे न्‍यूज, चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने एसडीओ और बीडीओ को मांग पत्र सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर योजनाओं के चयन और संचालन में मनमानी करने का आरोप लगाया है।

आरोपों के मुख्य बिंदु 

योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में मनमानी

पंचायत समिति के साथ तालमेल का अभाव

कार्यकारिणी एवं समीक्षा बैठक बुलाने में टालमटोल

सदस्यों को बैठकों की सूचना नहीं दी जाती

जानकारी मांगने पर चुप रहने की चेतावनी और योजनाओं का लाभ न देने की धमकी

पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि प्रमुख की कार्यशैली के कारण प्रखंड में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। इसलिए उन्होंने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है।

इन सदस्यों ने की मांग

अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वालों में दोड़ाय जोंको, बाली सामाड, मंगल सिंह बोदरा, तिरथ जामुदा, फुलमनी मुंडारी, रीना बोदरा, असियान बोदरा, दिव्या अनिमा पूर्ति, पौलिना बोदरा, सोमा हेम्ब्रम, कृपा हस्सा पूर्ति, रुपन बोदरा, सुसाना कुंडू और गोन्डोराम दिग्गी शामिल हैं।

बीडीओ रिचा क्रिस्टीना ने बताया कि 15 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मांग पत्र सौंपा है। इस मांग पत्र को एसडीओ के पास भेज दिया गया है और जल्द ही इस पर बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

प्रखंड प्रमुख ने लगाए आरोपों को खारिज

प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “कुछ लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए इस तरह की साजिश रच रहे हैं। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।”

जल्द होगी बैठक :

बीडीओ के अनुसार, इस मामले पर जल्द बैठक आयोजित कर कानूनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। इस घटनाक्रम के बाद बंदगांव प्रखंड की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top