बाघमारा में हाइवा व पिक अप वैन में टक्कर, आधा दर्जन जख्मी

Advertisements

बाघमारा में हाइवा व पिक अप वैन में टक्कर, आधा दर्जन जख्मी

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह कोलियरी गेट के समीप मंगलवार को हाइवा और पिकअप वैन में टक्कर हो ग ई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो ग ए हैं। जख्मियों में फारूक, अब्दुल, मिज़रुल, राजेश कुमार, इसराफिल हक, भोला प्रसाद गुप्ता, रंजन, सन्नी, वीरेंद्र, संदीप मुंडा, तेजबली बग्घा आदि शामिल हैं। डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल तथा बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कुछ जख्मियों को छोड़ दिया गया जबकि हाइवा चालक भोला प्रसाद गुप्ता, संदीप तथा तेजबली को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। फारूक, अब्दुल, मिज़रुल,  इसराफिल हक मुर्शिदाबाद के निवासी है जबकि राजेश रांची का रहने वाला है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिकशा इजीनियरिंग दिल्ली नामक कंपनी में ठेकेदार के अधीन निचितपुर रेलवे स्टेशन से काम कर सभी मजदूर पिकअप वैन पर सवार होकर गोमो जा रहे थे। जबकि फुसरो से कोयला लोड लेकर हाइव एमपीएल जा रहा था। घटनास्थल के पास हाइवा चालक ने स्टेयरिंग से अपना संतुलन खो दिया और पिक अप वैन को टक्कर मारते हुए कोलियरी के मुख्य गेट से जा टकराया। घटना से हाइवा चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top