



प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए बनाई रणनीति
डीजे न्यूज, धनबाद: मिशन एयरपोर्ट धनबाद के नया बाजार स्थित कार्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में 21 दिसंबर को प्रस्तावित धनबाद के जांबाज कार्यक्रम पर चर्चा की गई। अध्यक्षता पूर्व सैनिक रवीन्द्र सिंह ने की । मंच संचालन विहिप के सुनील कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई।
सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि समाज कल्याण के लिए कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
पंकज वाल्मीकि, जय कुमार ने कहा कि धनबाद के जांबाज कार्यक्रम से बच्चों को रोल मॉडल मिलेगा, जिसका वे अनुसरण कर सकेंगे।
महिला नेत्री फिरदौस खान ने कहा कि भाषण देने और जमीन पर काम करने में बहुत फर्क होता है। धनबाद में एयरपोर्ट की आवश्यकता के लिए जनता को जागरूक होने की जरूरत है।
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद के जांबाज कार्यक्रम से समाज के हर वर्ग को जुड़ना होगा।
मो. अरशद ने धन्यवाद दिया। मौके पर जुबिन मेहता, सोनिया जैन, आलोक चटर्जी, रवींद्र सिंह, सुनील सिंह , रवि कुमार आदि थे।