Advertisements

पर्जन्य बीएड कॉलेज में होली मिलन समारोह
छात्रों ने किया सांस्कृतिक प्रस्तुति
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद: बलियापुर स्थित पर्जन्य बीएड कॉलेज, पहाड़पुर में आज होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य और गीतों ने समा बांध दिया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव एवं भाजपा नेत्री तारा देवी, प्राचार्य स्मृति नागि, डॉक्टर निशि महतो, प्रशांत कुमार महतो, निताई रजवार, प्रो. कार्तिक दा, प्रो. संतोष राम, प्रो. जलेश्वर महतो, प्रो. मंटु राम महतो, प्रो. रजत ठाकुर, प्रो. संजय कुमार महतो, प्रो. संदीप तिवारी, गौचंद महतो, स्वरूप कुमार दत्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।