प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला ने सांसद ढुलू को भेजा पत्र

Advertisements

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर वित्त मंत्री निर्मला ने सांसद ढुलू को भेजा पत्र

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सांसद की पहल को सरकार ने सराहा

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के सांसद ढुलू महतो द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं के लिए अधिक अवसर सुनिश्चित करने हेतु दिए गए ज्ञापन के जवाब में भारत सरकार की वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्र लिखकर इस योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। वित्त मंत्री ने सांसद ढुलू के प्रयासों की सराहना की है।

पत्र में बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा 23 जुलाई 2024 को बजट के दौरान की गई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव के साथ कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू किया गया, जिसके तहत 21 से 24 वर्ष के ऐसे युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप प्रदान की जा रही हैं, जो पूर्णकालिक पढ़ाई या रोजगार में नहीं हैं। 

प्रत्येक इंटर्न को ₹5000 मासिक भत्ता और ₹6000 एकमुश्त अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथ ही सभी इंटर्न्स को बीमा कवरेज भी मिलेगा। योजना की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in के माध्यम से संचालित की जा रही है। अब तक लगभग 3.98 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1.18 लाख इंटर्नशिप्स देशभर के 327 कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें स्नातकों के लिए 37,000, आईटीआई धारकों के लिए 23,000, डिप्लोमा धारकों के लिए 18,000, उच्च माध्यमिक पास के लिए 15,000 और मैट्रिक पास युवाओं के लिए 25,000 अवसर शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 तक है। वित्त मंत्री ने पत्र में कहा कि यह योजना “विकसित भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ढुलू से आग्रह किया कि इस योजना की जानकारी अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं तक पहुँचाकर उन्हें प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें। 

 

ढुलू ने आभार प्रकट किया

सांसद ढुलू ने कहा कि कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मेरे द्वारा दिए गए ज्ञापन को गंभीरता से लिया और इस योजना की जानकारी साझा की। धनबाद और आस-पास के हजारों युवा इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। सांसद ने इस योजना के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील युवाओं से की। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top