
सड़क और पुल निर्माण को लेकर संबधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने सड़क और यातायात समस्याओं के समाधान के लिए 26 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र दिया था। सांसद के पत्र के आलोक में केंद्रीय मंत्री ने 09 अप्रैल को सांसद को पत्र जारी कर आश्वासन दिया है कि संबंधित परियोजनाओं पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
ढुलू के द्वारा उठाए गए मुद्दे
पोखरिया से साहेबगंज तक एशियन विकास बैंक द्वारा निर्मित 265 किमी सड़क के चार लेन में विस्तारीकरण की माँग, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।
एनएच-114 ए (गोविंदपुर से गिरिडीह) के 55 किमी खंड को चार लेन में बनाने की माँग, जिससे यातायात में सुगमता आए।
एनएच-32 के राजगंज-चास खंड में स्थित दो रेलवे क्रॉसिंग – लिलौरी मंदिर के पास और सोनारडीह – पर फ्लाईओवर निर्माण की माँग, जिससे लोगों को जाम से राहत मिले।
सांसद ने क्या कहा
सांसद ढुलू ने इस त्वरित प्रतिक्रिया के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे धनबाद के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और जनता को सीधा लाभ पहुँचेगा। सांसद ने कहा की मुझे उम्मीद है जल्द ही ये परियोजनाएं धरातल पर होंगे।