
प्रधानखंता रेल ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर-गोविंदपुर रोड पर स्थित प्रधानखंता रेल ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों का परिचालन मंगलवार से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण यह है कि रेल प्रशासन ने ओवर ब्रिज के दोनों छोर पर लगे लोहे के खंभे को नीचे कर दिया है, जिससे अब केवल चार पहिए और लाइट वाहन ही आवागमन कर पाएंगे। इससे पहले, जिला प्रशासन की एक टीम ने प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्हें ओवर ब्रिज पर दरारें पड़ने की शिकायत मिली थी। इसके बाद, जिला प्रशासन ने ओवर ब्रिज पर दुर्घटना की आशंका को देखते हुए 21 मार्च से भारी वाहनों का परिचालन पर रोक लगा दी थी और बलियापुर बाजार चौक एवं गोविंदपुर के पास पुलिस प्रशासन की ओर से बैरियर भी लगा दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद भारी वाहनों के चालक मनमानी ढंग से सड़क पर लगाए गए बैरियर को हटाकर उक्त ओवरब्रिज पर आवागमन करते रहे। अखबारों में खबर आने के बाद रेल प्रशासन ने ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोकथाम के लिए ओवर ब्रिज के दोनों छोर पर अवस्थित लोहे के खंभे को ऊंचाई से काफी नीचे 2.80 मी कर दिया गया है।