



प्राचार्य की पत्नी का शव पहुंचते ही सांवलापुर का माहौल हुआ गमगीन

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र कुमार महतो की दिवंगत पत्नी कुमारी जयश्री का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात उनके गांव सांवलापुर पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। मालूम हो कि सोमवार को प्राचार्य की पत्नी का इलाज के दौरान वेल्लोर में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर सांवलापुर पहुंचने पर भाजपा नेत्री तारा देवी समेत अनेक लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। शोक व्यक्त करने वालों में बीबीएम कॉलेज के अध्यक्ष विधायक चंद्रदेव महतो, कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो आदि शामिल हैं। वहीं बुधवार को कॉलेज प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई । शोक सभा में प्रो ज्योतिष कुमार महतो, प्रो एपी भंडारी, प्रो निर्मल कुमार महतो, प्रो परिमल कुमार महतो समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।
