
पीरटांड़ के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में एक वर्ष से लटका है ताला
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
पीरटांड़ के हरलाडीह पंचायत अंतर्गत राय टोला में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। इस विद्यालय में कुल 22 नामांकित बच्चे हैं जिनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।
शिक्षक की लापरवाही के कारण बंद है विद्यालय
विद्यालय के शिक्षक सह सचिव रामेश्वर राय की लापरवाही के कारण विद्यालय बंद है। वे अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं और उनकी इस आदत के कारण विद्यालय एक वर्ष से भी ज्यादा समय से बंद पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीण इस स्थिति से काफी आक्रोशित हैं और चाहते हैं कि विद्यालय में लापरवाही जल्द से जल्द सुधारी जाए। अन्यथा विद्यालय समिति की ओर से शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टीसी नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले जितने भी बच्चे इस विद्यालय से निकले थे, उन्हें टीसी नहीं दिया गया था। इससे उनकी आगे की पढ़ाई रुक गई है, क्योंकि टीसी के बिना दूसरे विद्यालय में नामांकन कराना मुश्किल है।
सीआरपी की कोशिशें भी बेकार
सीआरपी ने बताया कि उन्होंने शिक्षक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।