Advertisements

विनोद धाम में अतिक्रमण के खिलाफ सीओ से शिकायत
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ स्थित विनोद धाम के किनारे अतिक्रमण करने को ले महतो समाज के लोगों ने सीओ गिरिजानंद किस्कू को आवेदन दिया है। आरोप लगाया है कि विनोद धाम के पास काफी दिनों से अतिक्रमण का खेल चल रहा है। इसके लिए पहले भी अंचल से शिकायत की गई है पर अतिक्रमण रुक नही रहा है। इस बार अतिक्रमण जोर पकड़ लिया है। कहा है कि जल्द अतिक्रमण को रोककर उसे हटाया जाए। सीओ से मिलने वालो में दिलीप महतो, ओमप्रकाश महतो, सुखदेव महतो, राजेश महतो, नरेश महतो आदि लोग थे।