



नशे में धुत्त तीन युवकों ने दुकानदार पर तान दी पिस्टल,
ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया,
जांच में पिस्टल नकली निकला
डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र के लालबाजार स्थित सूरज स्टोर में गुरुवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। चखना के एवज में पैसे मांगें जाने पर युवकों में से एक ने कमर से पिस्तल निकालकर दुकानदार पर तान दी। दुकान के सामानों को इधर उधर फेंक दिया। दुकानदार ने साहस दिखाते हुए पिस्टल पकड़ ली और शोर मचा दिया। दुकानदार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अलीशा कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को कब्जे में लिया और फरार युवक को राजगंज चौक के पास से धर दबोचा।

पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और पिस्टल जब्त की। थाने में पिस्टल की जांच के दौरान वह नकली पाई गई।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे तोपचांची थाना क्षेत्र के चौबेडीह गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान एक युवक खुद को प्रिंस खान बताकर धमकी दे रहा था। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों के नाम, पते और परिजनों की जानकारी का सत्यापन कर रही है।
तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर उक्त दुकान पहुंचे। दुकानदार से चखना लेकर बगल में बैठकर शराब का सेवन कर चखना का पैसा दिए बगैर जाने लगे। दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर उक्त घटना को अंजाम दिया।