नन्हें मुन्नों की प्रस्तुति ने जीता दिल 

Advertisements

नन्हें मुन्नों की प्रस्तुति ने जीता दिल 

डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद) : चैती दुर्गापूजा के अवसर पर भेलाटांड फुटबॉल मैदान में शनिवार रात डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकता क्लब भेलाटांड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबों का मन‌ मोह लिया।  प्रतियोगिता में आदर्शनगरी के इशिका राज एंड ग्रुप प्रथम, श्रेष्ठा बनर्जी ( रामपुर ) द्वितीय तथा तृतीय स्थान‌ पर भेलाटांड की मीठी कुमारी रही। प्रतिभागियों को निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, राकोमयू के नेता जितेश पाठक, समाजसेवी राजू सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सफल बनाने में मृत्यंजय सिंह, सोनू सिंह, निशान‌ सिंह, कृष्णा मंडल, गुड्डु पासवान, अमित, शिवम, गगन, पिंटू, अभिजीत, भोला, दीपू यादव, राजू पासवान आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top