
जिला नियंत्रण कक्ष से नजर रख रहें हैं एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसडीएम एवं सीसीआर डीएसपी
7 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष
2311217, 100 व 112 है जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर
डीजे न्यूज, धनबाद: रामनवमी को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के हर प्रखंड एवं थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद हैं। वहीं पूरे जिले में जिला नियंत्रण कक्ष से एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार एवं सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार नजर रख रहें हैं।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर 5 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे से 7 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326 – 2311217, 100 एवं 112 पर सूचित कर सकते हैं। पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।