
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शत्रुघ्न सिन्हा ने की भेंट
डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लोकसभा सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच झारखंड में फिल्म निर्माण, शूटिंग की संभावनाएं और स्थानीय कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री से झारखंड में फिल्म नीति को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही, जिससे राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिले और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने इस दौरान झारखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति फिल्म निर्माण के लिए आदर्श स्थल है। राज्य सरकार इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है ताकि देश-विदेश के फिल्म निर्माता झारखंड को अपनी शूटिंग लोकेशन के रूप में प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर दोनों के बीच झारखंड में सांस्कृतिक विकास, स्थानीय प्रतिभाओं को मुख्यधारा में शामिल करने और फिल्म निर्माण से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।