
मुख्यमंत्री हेमंत की भाभी सीता सोरेन की धनबाद में हत्या की कोशिश, हथियार समेत पीए देवाशीघ घोष गिरफ्तार
डीजे न्यूज, धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी व पूर्व विधायक सह भाजपा नेता सीता सोरेन की शुक्रवार की सुबह धनबाद के सोनोटेल होटल में
उनके पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने
हत्या करने की कोशिश की। उसने अपने कमर से पिस्टल निकालकर सीता सोरेन पर फायरिंग करने की कोशिश की जिसे उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने विफल कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने हथियार समेत देवाशीष को दबोच लिया है। सीआरपीएफ ने देवाशीष को सरायढेला थाना पुलिस को सौंप दिया। हमलावर देवाशीष को पुलिस ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। वहां से उसे धनबाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में सीता सोरेन ने प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी में बताया कि वह अपने पीएन देवाशीष और सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों के साथ कतरास एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थीं।
वहां से वह विश्राम करने सोनोटेल होटल पहुंची थीं। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा व हिसाब पीए देवाशीष व अन्य कर्मियों के साथ कर रही थी। तभी देवाशीष आपा खो बैठा और कमर से पिस्टल निकालकर मुझ पर फायरिंग करने के लिए तान दिया। सीआरपीएफ के जवानों ने उसे पिस्टल समेत दबोच लिया।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव के पहले सीता सोरेन झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थी। लोकसभा चुनाव के बाद उनकी झामुमो में वापसी की चर्चा है।