
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को अपने अंदर समाहित करने का पर्व है रामनवमी : त्रिभुवन पांडेय
डीजे न्यूज, लातेहार : श्रीरामनवमी पूजा समिति, बहेराडाढ, बाबा नगरी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश भुइया ने की। बैठक में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने रामनवमी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामनवमी सिर्फ भगवान राम के जन्म उत्सव मनाने का पर्व नहीं है, बल्कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को अपने अंदर समाहित करने का पर्व है। बैठक में युवाओं से नशापान से दूर रहने और अपनी ऊर्जा सनातन धर्म की रक्षा करने में लगाने का आह्वान किया गया। त्रिभुवन पांडेय ने कहा कि आज कई प्रकार की ताकतें हिंदू और सनातन को बांटने का काम कर रही हैं, हमें इनसे सावधान रहना होगा। बैठक में गत वर्ष की पूजा कमिटी का अनुमोदन किया गया और नई कमिटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष गिरने पासवान, सचिव कुलदीप भुइया, उपाध्यक्ष नितेश सिन्हा, सह सचिव दिलेश्वर यादव, और कोषाध्यक्ष दिपक पासवान बनाए गए।