मेमको मोड़ के पास नाली के ऊपर बने फलों के दुकानों को निगम ने किया ध्वस्त 

Advertisements

मेमको मोड़ के पास नाली के ऊपर बने फलों के दुकानों को निगम ने किया ध्वस्त 

डीजे न्यूज, धनबाद : नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार धनबाद में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को मेमको मोड़ के पास नाली के ऊपर अतिक्रमण कर बनाए गए फलों के दुकानों को नगर निगम इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में निगम के एंटी एंक्रोचमेंट टीम ने बुलडोजरों से ध्वस्त कर दिया।

दुकानदारों को इस बारे में चेतावनी भी दी गई कि आगे से सड़क और नाली का वह अतिक्रमण नहीं करेंगे। निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर नाली में लगातार कचरा फेंका जा रहा था, जिससे नाली जाम हो गया था और उसके साफ-सफाई में दिक्कत आ रही थी।

उन्होंने आगे बताया कि आगे नाली जाम से मुक्त रहे और बरसात के समय में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा।

इससे पहले भी धनबाद शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, जिसमें प्रसिद्ध हीरापुर हटिया से माडा कॉलोनी तक मुख्य सड़क को निगम ने खाली कराया था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top