Advertisements




मंगल पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ से माहौल हुआ भक्तिमय

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):गंगा गोशाला कतरास में चल रहे गोपाष्टमी महोत्सव में गुरुवार को मंगल पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
सौरव मधुकर एवं केशव मधुकर की टीम के द्वारा मंगल पाठ कराया गया, जिसमें लगभग 500 मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने भाग लिया।

हनुमान चालीसा पाठ संकल्प लिए हुए लगभग 70 जोड़ों ने हाथ जोड़कर पूजा किया एवं मंगल पाठ में भाग लिया।
कार्यक्रम में सुरेंद्र अग्रवाल, अनीष डोकानिया, महेश अग्रवाल, सुमित खंडेलवाल, राजन खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, राजेश बंसल, उदय वर्मा, कमलेश सिंह, कृष्ण कन्हैया राय, तपन दे, आकाश खंडेलवाल, आनंद खंडेलवाल आदि थे।

