
माले का राज्य सम्मेलन 24 को बोकारो में होगा, तैयारी में जुटी पार्टी
माले आंचल कमेटी बलियापुर की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा, गुरदास चटर्जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने का संकल्प
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : भाकपा माले आंचल कमेटी बलियापुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बुधवार की शाम केंदुआटाड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में माले विधायक चंद्रदेव महतो की उपस्थिति रही।
इस दौरान आगामी आयोजनों की रूपरेखा तय की गई। 14 अप्रैल को गोविंदपुर में दिवंगत विधायक गुरदास चटर्जी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। वहीं, 24 अप्रैल को बोकारो में होने वाले पार्टी के राज्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी निर्णय लिया गया।
इसके अलावा, 11 जून को बलियापुर में शहीद विभूति महतो के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया। बैठक में संगठन को गांव और पंचायत स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिल सके।
बैठक में भाकपा माले बलियापुर के आंचल सचिव गणेश महतो, विजय रजक, सीमा देवी, देवाशीष पांडे, मंगल महतो, आधार सहिस, दिलीप महतो, युधिष्ठिर महतो, शीतल दत्त सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।