लकड़का बस्ती की समस्याओं से अवगत हुए विधायक मथुरा 

Advertisements

लकड़का बस्ती की समस्याओं से अवगत हुए विधायक मथुरा 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : लकड़का बस्ती में मंगलवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टुंडी के विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो तथा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो शामिल हुए। इस दौरान सभी ने एक -दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ग्रामीणों ने रसीद कटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित गांव की अन्य समस्याओं से विधायक मथुरा को अवगत कराकर निराकरण की मांग की। विधायक मथुरा ने  कहा कि शिविर लगाकर जमीन से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हेमंत सरकार सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़ी कदम उठा रही है। हेमंत सरकार की इच्छाशक्ति की ही देन है कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने एकजुटता के साथ हेमंत सरकार के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि विकास तभी होगा जब क्षेत्र में अमन, चैन, शांति रहे। मौके पर दक्षिणेश्वर कुंभकार, मासूम खान, शौकत खान, मनोज कुमार महतो, रोबिन पाल, मो. मोइन, डॉ अनवर हुसैन, हरि कुम्हार, मो शहाबुद्दीन, मो ज़ियाउल, मजहर अली, जलील अंसारी, रहीम अंसारी,  कलीम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी,  हफाजुद्दीन, सरफ़ुद्दीन अंसारी, यासीन, अतहर, नईम आदि  उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top