










लातेहार में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट

जुलूस संपन्न होने तक अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण करते रहें अधिकारी : उपायुक्त
डीजे न्यूज, लातेहार : आगामी रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शुक्रवार को संयुक्त समीक्षा बैठक कर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिले के सभी अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों, एसडीओ, एसडीपीओ को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी के दौरान धार्मिक यात्राओं, जुलूसों और झांकियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जुलूस संपन्न होने तक अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण करते रहें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दें।
इसके बाद उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर के विभिन्न जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर रोशनी की समुचित व्यवस्था, पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी जैसी व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रशासन ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए जाएं। सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था कर निगरानी बढ़ाई जाए।
जुलूस मार्गों में बाधा बनने वाले पेड़ की डालियां और अव्यवस्थित बिजली के तार व्यवस्थित किए जाएं।
निगरानी व नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए।
इस दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, एसडीपीओ अरविंद कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।













































