
लातेहार में प्रेमिका ने प्रेमी को पत्थर से कूचकर मार डाला
26 दिन बाद जंगल में मिला युवक का शव, आरोपित महिला हिरासत में
डीजे न्यूज, लातेहार : ग्राम तिसिया निवासी मिट्ठू नगेसिया (पिता- केवट किसान) की हत्या प्रेम प्रसंग में उसकी ही प्रेमिका ने कर दी। युवक 6 मार्च से लापता था और 26 दिन बाद उसका शव तिसिया जंगल में सड़ी-गली हालत में मिला।
गायब युवक का शव जंगल में मिला
30 मार्च को ग्रामीणों को तिसिया जंगल में एक अज्ञात युवक का बाल दिखा, जिसके बाद महुआडांड़ थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंद्रदेव राजवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव बरामद किया गया।
प्रेमिका ने कबूली हत्या की बात
शव की पहचान मिट्ठू नगेसिया के रूप में हुई। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग की बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पम्मी कुमारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
हत्या की पूरी कहानी
आरोपी महिला ने बताया कि 6 मार्च को जब उसके घरवाले शादी में गए थे, तब वह अकेली थी। उसी दौरान मिट्ठू नगेसिया नशे की हालत में उसके घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। गुस्से में आकर महिला ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।