
कोटपा के अनुपालन के लिए चलाया जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के जिला स्तरीय छापामार दस्ते ने स्टेशन रोड में कोटपा 2003 के प्रावधानों के अनुपालन के लिए निरीक्षण किया एवं जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 12 दुकानों में कोटपा 2003 की धाराओं का उल्लंघन करते हुए पाया गया। वैसे दुकानदारों को कोटपा 2003 का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही छापामार दस्तें ने कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं का फ्लेक्स बैनर उन्हें उपलब्ध कराया तथा उसे उपर्युक्त स्थान पर लगाने को कहा। अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के राहुल कुमार, जिला सलाहकार शुभांकर मैत्रा, सोशल वर्कर आदि सम्मिलित थे।