Advertisements

जनशिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने सुनी आमजनों की शिकायत
डीजे न्यूज, धनबाद:
जनशिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी नियाज अहमद ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर राजगंज, कतरास, नावाडीह, टुंडी, बड़ा अंबोना सहित अन्य क्षेत्र से आए लोगों की समस्या सुनी।
जनता दरबार में नावाडीह में जल जमाव से निजात दिलाने, सेरेब्रल पाल्सी ऑपरेशन के लिए सहायता प्रदान कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने, जमीन मापी, खतियानी जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनाने, छल कपट कर पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य मामले प्राप्त हुए।
सभी मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया।
मौके पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, एपीआरओ आलोक कुमार मिश्रा, जन शिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा मौजूद थे।