
जामताड़ा में मुहर्रम पर निकला भव्य ताजिया व अखाड़ा जुलूस
डीसी रवि आनंद व एसपी राजकुमार मेहता ने भी दिखाई लाठी की धार
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
त्याग, बलिदान और सच्चाई की राह पर अडिग रहने की सीख देने वाला पर्व मुहर्रम रविवार को पूरे जिले में श्रद्धा, उत्साह और परंपरा के भाव के साथ मनाया गया। जिले भर में ताजिया जुलूस और अखाड़ा प्रदर्शन की झलकियां देखते ही बन रही थीं।
सुबह से ही सरखेलडीह, पाकडीह, राजबाड़ी, रहमुडंगाल, मियांडीह, बुधुडीह, दुलाडीह, मोहड़ा, नाड़ाडीह समेत दर्जनों गांवों से पारंपरिक साज-सज्जा से सुसज्जित ताजिया और अखाड़ा समितियाँ सुभाष चौक की ओर रवाना हुईं। “या अली, या हुसैन” के नारों से गूंजती फिजाओं ने माहौल को इमाम हुसैन की शहादत की याद में डुबो दिया।
लाठी-तलवार के करतब बने आकर्षण का केंद्र
जुलूस का मुख्य आकर्षण विभिन्न अखाड़ों द्वारा प्रस्तुत किए गए लाठी, तलवार, भाला, गड़ासा और आग के हैरतअंगेज करतब रहे। पारंपरिक परिधान में सजे युवाओं ने अपनी जुझारू कला, संतुलन और शौर्य का प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित कर दिया। करतबों के दौरान दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर जिला उपायुक्त रवि आनंद और पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता स्वयं मैदान में उतरे और सुभाष चौक पर लाठी चलाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों की सहभागिता ने युवाओं और आयोजकों का मनोबल और बढ़ा दिया।
प्रशासन रहा मुस्तैद
कार्यक्रम की सफलता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अविश्वर मुर्मू, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह समेत पुलिस बल एवं प्रशासनिक पदाधिकारी पूरे दिन क्षेत्र में मुस्तैद रहे।
मुहर्रम पर निकला यह भव्य जुलूस और अखाड़ा प्रदर्शन, एक ओर जहां परंपरा और आस्था की मिसाल बना, वहीं प्रशासन और आम लोगों के सहयोग से यह आयोजन शांति, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी बन गया।