गिरिडीह में मां मथुरासिनी पूजा को लेकर भव्य शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा इलाका

Advertisements

गिरिडीह में मां मथुरासिनी पूजा को लेकर भव्य शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा इलाका

डीजे न्‍यूज, गिरिडीह: गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में आयोजित दो दिवसीय मां मथुरासिनी पूजा को लेकर शनिवार सुबह भारी बारिश के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में माहुरी समाज के लोग शामिल हुए।

 

श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा

 

शोभायात्रा में बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे सभी पीले वस्त्र धारण किए हुए अपनी कुलदेवी मां मथुरासिनी की भक्ति में लीन नजर आए। पूरे रास्ते में भक्त “मां मथुरासिनी माता की जय” के गगनभेदी जयकारे लगाते रहे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा

 

भव्य शोभायात्रा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे माहौल और भी दिव्य हो गया। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और वे मां मथुरासिनी की आराधना में मग्न दिखे।

 

हर साल धूमधाम से होता है आयोजन

 

बताया गया कि हर साल माहुरी छात्रावास में मां मथुरासिनी की पूजा भव्य रूप से की जाती है। इस अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

इस धार्मिक आयोजन ने न सिर्फ माहुरी समाज को एकजुट किया बल्कि पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का संचार भी किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top