
गंगा आरती का उद्देश्य लोगों को नदियों व जलाशयों की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना : नगर आयुक्त
नगर निगम और जिला गंगा समिति ने राजेंद्र सरोवर उद्यान में किया भव्य गंगा आरती का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद नगर निगम और जिला गंगा समिति द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राजेंद्र सरोवर उद्यान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और गंगा आरती में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों एवं जलाशयों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार बनाए रखने के लिए जनजागरूकता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशानुसार साहिबगंज, बोकारो, रामगढ़ और धनबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में धनबाद शहरी क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता और नगर प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित इस गंगा आरती का उद्देश्य नदियों और जलाशयों की स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करना था, जिससे जल स्रोतों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।