Advertisements



फसल बीमा योजना का फार्म भरने उमड़ी किसानों की भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
फसल बीमा योजना को लेकर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में फसल बीमा योजना का फॉर्म भरने के लिए किसानों की काफी भीड़ रही। इस संबंध में बड़ादाहा पंचायत के मुखिया बीडी महतो ने बताया कि उनके पंचायत में करीब 300 किसानों का फॉर्म भरवाया गया। वहीं भीखराजपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो ने बताया कि उनके पंचायत में भी 300 के करीब किसानों का फॉर्म भरवाया। फार्म जमा लेने की अंतिम तिथि रविवार निर्धारित है।
