Advertisements

ईद की रौनक से गुलजार हुआ बलियापुर बाजार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीजे न्यूज बलियापुर, धनबाद : बलियापुर ईद उल फितर को लेकर रविवार को बलियापुर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। दिनभर लोग लाच्छा, सेवईं और अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी में व्यस्त नजर आए। देर शाम तक बाजार में चहल-पहल बनी रही, जिससे पूरे इलाके में ईद की रौनक देखने को मिली।
सोमवार को बलियापुर, भीखराजपुर, रखीतपुर और बाघमारा समेत विभिन्न गांवों के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी। नमाज के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है ताकि भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके।
त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।