
असंतुलित होकर बाइक दीवार से टकराई, एक की मौत, एक जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : कतरास-कपुरिया मुख्य मार्ग पर कतरास थाना क्षेत्र के रामपुर में रविवार देर रात एक बाइक दीवार से टकरा ग ई। घटना में बाइक चालक विष्णु कुमार मोदक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि उस पर बैठे रोहित मोदक चोटिल हो गया। दोनों झरिया के रहने वाले हैं। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों जख्मी को उपचार के लिए निचितपुर क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक को कब्जे में कर थाना ले आई। बताया जाता है कि दोनों बाइक से भेलाटांड की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे स्थित स्कूल के दीवार से टकरा ग ई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीवार का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बाइक चला रहे विष्णु दीवार के पार जाकर गिरा। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों की नजर घटना पर पड़ी।