दिव्यांग नाबालिक बच्ची को डालसा ने किया रेस्क्यू  बिहार के नवादा से ट्रेन से धनबाद पहुंच गई थी बच्ची

Advertisements

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद में एक मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग नाबालिग बच्ची को डालसा ने रेस्क्यू किया है। यह बच्ची बिहार के नवादा की रहने वाली है और ट्रेन से धनबाद पहुंच गई थी। वह आम घाट खेत ताड पहाड़ी के नीचे अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी।

डालसा के अधिकार मित्र को जब इस बच्ची की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत डालसा सचिव राकेश रोशन को सूचित किया। सचिव ने अविलंब कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी एवं सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष से बात कर बच्ची को रेस्क्यू कराया और उसे एसएनएमएससीएच में भर्ती करवा कर समुचित इलाज कराया गया। इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष द्वारा बच्ची के माता-पिता को खोज किया गया। माता-पिता इतने गरीब हैं कि बच्ची का समुचित रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए, सचिव डालसा द्वारा बच्ची को होप हाउस में रखने की व्यवस्था कराई गई और उनके अभिभावक को यह आश्वासन दिया गया कि बच्ची का समुचित इलाज हेतु रिनपास, रांची भेजा जाएगा। इसी दौरान, सचिव डालसा द्वारा बच्ची एवं बच्ची के परिवार को कंबल एवं भोजन की सामग्री दी गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top