धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा शिव परिवार मंदिर धर्मपुर

Advertisements

धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा शिव परिवार मंदिर धर्मपुर 

गांडेय के धर्मपुर में 20 मई से होगा शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, भव्य कलश यात्रा के साथ होगी शुरुआत 

डीजे न्यूज, गांडेय(गिरिडीह) : महेशमुंडा के धर्मपुर गांव में रविवार को ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संकट मोचन हनुमान सह शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य रुद्र महायज्ञ के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पांच दिवसीय श्री श्री 108 बाबा धर्मनाथ महादेव सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

महायज्ञ के सफल आयोजन के बाद शिव परिवार मंदिर धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बनेगा, जिससे न केवल स्थानीय भक्तों को आध्यात्मिक लाभ मिलेगा बल्कि यह स्थल भविष्य में श्रद्धालुओं के लिए एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होगा।

20 मई से 24 मई तक चलेगा महायज्ञ, 

बैठक में मौजूद पंडित विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि 20 मई से 24 मई तक यह महायज्ञ संपन्न होगा। महायज्ञ का शुभारंभ 20 मई को भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके बाद 23 मई को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और 24 मई को हवन-पूजन के साथ यज्ञ का समापन होगा।

महायज्ञ को सफल बनाने की तैयारियां शुरू

महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे केदार राय ने कहा कि आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए मंच निर्माण, पंडाल, मंदिर परिसर की साफ-सफाई और अन्य तैयारियों को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ माह की शुभ तिथि पर यह महायज्ञ अत्यंत फलदायी होगा, जिससे धर्मपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बनेगा।

श्रद्धालुओं का उत्साह, कई गांवों के लोग होंगे शामिल

बैठक में धर्मपुर, डहुआटांड, गिरिडीह, कोयरीडीह और कुसुम्भा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रमुख रूप से बासुदेव प्रसाद पांडेय, बालेश्वर राय, मथुरा प्रसाद राय, बहादुर पांडेय, अर्जुन पांडेय, बीरेंद्र राय, बालगोविंद पांडेय, काशी पांडेय, नाबेश्वर राय, मजेस्टर राय, संदीप दूबे, विभीषण राय, अजय पांडेय, सिद्धेश्वर पांडेय, विजय पांडेय, हरिबोल पांडेय, प्रमोद पांडेय, त्रिपुरारी पांडेय, गणेश सिंह और अनिल राय समेत सैकड़ों श्रद्धालु बैठक में उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top