

डीआर एम ने किया भागा स्टेशन का निरीक्षण, अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
आद्रा डिवीजन के डीआर एम मुकेश गुप्ता शनिवार को भागा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने
प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन मास्टर एवं आई डब्ल्यू को निर्देशित करते हुए जल्द से मजदूर विश्राम गृह, बुकिंग काउंटर, रिटर्निंग रूम के काम को पूरा करें। जाये। वही 5 नंबर, एक नम्बर साइडिंग यार्ड का भी जायजा लिया तथा साइडिंग में ट्रकों को रखने पर बड़ा बाबू को फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल ट्रकों को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर की दीवार को और ऊंचा किया जाये। निरीक्षण के क्रम में डीआर एम ने रेलवे की जमीन पर कई फलदार पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है। आद्रा डिवीजन में भागा स्टेशन दूसरा बड़ा रेलवे को राजस्व देने वाला स्टेशन हैं। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए और अधिक सुविधा उपलब्ध किया जायेगा। इस दौरान कई आद्रा डिवीजन के अधिकारी उपस्थित थे।
