
चक्रधरपुर के कराईकेला और पुरनाडीह में मां मंगला पूजा का आयोजन
डीजे न्यूज, चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला और पुरनाडीह में मंगलवार को मां मंगला पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजय नदी में पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई।
भक्तों ने मां मंगला की पूजा-अर्चना की
भक्तों ने जगह-जगह पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मां मंगला देवी को बकरा और मुर्गा का बलि चढ़ाया गया। पुजारी कांदरी नायक ने मां मंगला की पूजा पूरी विधि-विधान से की।
मान्यता और पूजा का महत्व
मान्यता है कि मां से माँगी हुई मन्नतें पूरी होने पर बकरा और मुर्गा का बलि देकर मां की पूजा की जाती है। इस दौरान कराईकेला, नकटी, हुडागंदा, भालुपानी, ओटार, लाण्डूपोदा पंचायत के दर्जनों गांव में मां मंगला की पूजा धूमधाम से की गई।
पूजा में शामिल हुए श्रद्धालु
पूजा में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने मां मंगला की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।