चक्रधरपुर के बंदगांव में एस्पायर की बैठक, शिक्षा के महत्व पर जोर

Advertisements

चक्रधरपुर के बंदगांव में एस्पायर की बैठक, शिक्षा के महत्व पर जोर

डीजे न्यूज, बंदगांव(चक्रधरपुर) : शिक्षा के महत्व और बच्चों के अधिकारों को लेकर बंदगांव प्रखंड सभागार में एस्पायर संस्था के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संस्था के सचिव दयाराम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न गांवों से आए मुंडा, मानकी, मुखिया और पंचायत समिति के सदस्यों को शिक्षा के महत्व और उसके विकास में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक की शुरुआत में बाल अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष तीरथ जामुदा ने एस्पायर संस्था के सचिव दयाराम का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान दयाराम ने कहा कि एस्पायर संस्था बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रही है, लेकिन इसका असली कार्यान्वयन स्थानीय प्रतिनिधियों और समुदाय के सहयोग से ही संभव है।

शिक्षा सुधार की दिशा में उठाए जाएंगे कदम

उन्होंने कहा कि गांव, टोला और विद्यालयों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान मिल-जुलकर किया जाना चाहिए। खासतौर पर बच्चों के नामांकन में दस्तावेज संबंधी परेशानियों को दूर किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top