छऊ नृत्य में युवाओं को मिल सकता कैरियर बनाने का अवसर : घनश्याम तियु

Advertisements

छऊ नृत्य में युवाओं को मिल सकता कैरियर बनाने का अवसर : घनश्याम तियु

डीजे न्यूज, चक्रधरपुर : बंदगांव में रामनवमी त्योहार के अवसर पर ओटार पंचायत के ओटार गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन समारोह में प्रमुख पीटर घनश्याम तियु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। छऊ नृत्य कार्यक्रम में कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें गणेश बंदना, शिव पुराण, मां दुर्गा, बाली सुग्रीव की कथा और झांसी की रानी की कथा शामिल थीं।

मुख्य अतिथि पीटर घनश्याम तियु ने अपने संबोधन में कहा कि छऊ नृत्य और अपनी संस्कृति को बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य का अपना एक अलग ही अंदाज है और युवाओं को इस माध्यम से अपना कैरियर बनाने का अवसर मिल सकता है।

ग्रामीण क्षेत्र में छऊ नृत्य का महत्व

पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जब मनोरंजन के साधन उपलब्ध नहीं रहते थे, तो छऊ नृत्य जैसे आयोजन होते थे। इससे गांव में मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय युवा कलाकारों की छिपी प्रतिभा भी सामने आती है। इस परंपरा को जीवित रखना सराहनीय कार्य है।

सहयोग की घोषणा

पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि वह गांव में छिपे प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर ग्राम मुंडा रामशंकर महतो, सिदार्थ शंकर महतो, बसंत महतो, मुकेश महतो, दिनेश महतो, नंदलाल महतो, जगदीश महतो, नीतीश महतो, नीलकमल महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top