चारधाम यात्रा से लौटे बिरनी के श्रद्धालु दंपती का गाजे-बाजे से स्वागत

Advertisements

चारधाम यात्रा से लौटे बिरनी के श्रद्धालु दंपती का गाजे-बाजे से स्वागत

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी पंचायत के बेला टांड निवासी उगन पंडित और उनकी धर्मपत्नी यशोदा देवी चारधाम यात्रा से लगभग दो माह बाद मंगलवार को घर लौटे। इस खुशी में स्वजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका स्वागत गाजे-बाजे और फूलमाला के साथ-साथ अबीर गुलाल लगा कर किया।
तीर्थयात्री ने बताया चारधाम यात्रा का अनुभव
तीर्थयात्री उगन पंडित ने बताया कि चारधाम यात्रा पर जाने के बाद सोच में बहुत बदलाव होता है। ऐसा महसूस होता है कि स्वर्ग से लौटे हैं। चारधाम यात्रा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और बिगड़े काम बन जाते हैं। उन्होंने बताया कि धामों पर जाने के बाद वहां से घर वापस लौटने की इच्छा नहीं होती।
पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
उगन पंडित और उनकी धर्मपत्नी घर पहुंचने से पहले पलौंजिया ठाकुरबाड़ी और दुर्गा मंडप में माँ दुर्गा के दरबार में माथा टेक कर घर पहुंचे। घर में अपने कुलदेवी की पूजा अर्चना करने के बाद अन्न जल ग्रहण किया। स्वागत में मुखिया किसुन राम, पंसस सुरेंद्र पंडित, प्रयाग यादव, बिरेंद्र पंडित, उपेंद्र पंडित, छत्रधारि पंडित, संजय पासवान, महेंद्र पासवान, भोला महतो, ओमप्रकाश वर्मा, रामेश्वर पंडित, किशोरी पंडित आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top