Advertisements

डीजे न्यूज, चंदनकियारी (बोकारो) : चंदनकियारी -धनबाद राष्ट्रीय उच्चपथ सीतानाला में शनिवार सुबह से ही भारी वाहनों का आवागमन रुकने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसका कारण चंदनकियारी की ओर से धनबाद की ओर जाने वाली एक मालवाहक ट्रक का सीतानाला स्थित रेलवे क्रासिंग को पार करते ही सड़क के बीचों-बीच ब्रेकडाउन हो जाना था।
इस क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग में लगी लोहे की घेराबंदी के कारण सड़क के दोनों ओर बहुत ही तंग रास्ता ही बचा है। ऐसे में यहां से होकर सिर्फ छोटी वाहनों के लिए ही आवागमन सुगम था। जिस कारण उक्त सड़क से गुजरने वाली तमाम यात्री बसें व ट्रक समेत अन्य भारी वाहन जाम में फंसकर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ऐसी स्थिति शनिवार देर शाम तक बनी रही।