
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : शंकरडीह बलारडीह मोड़ स्थित काली मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा के अंतिम दिन शनिवार को पूर्वी टुंडी थानेदार रवि कुमार ने एक अनोखी पहल की। उन्होंने पोखरिया स्थित अनाथ विद्यालय के बच्चों को भागवत कथा श्रवण कराने के लिए कथा पंडाल में आमंत्रित किया।
इस दौरान बच्चों की सुरक्षा एवं उनके जलपान आदि की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया। थानेदार रवि कुमार ने बच्चों को कथा पंडाल में लेकर आए और कथा समापन के बाद उन्हें पुनः विद्यालय पहुंचाया गया।
अनाथ विद्यालय के बच्चे इस तरह के भ्रमण से काफी खुश और उत्साहित दिखे। उन्हें कथा के माध्यम से जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों और संस्कारों के बारे में जानने का अवसर मिला। थानेदार रवि कुमार की इस पहल की सराहना की जा रही है, जिसने न केवल बच्चों को कथा का लाभ उठाने का मौका दिया, बल्कि उन्हें समाज के साथ जोड़ने का भी प्रयास किया।