
चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, पांच किलो का आईईडी बरामद
डीजे न्यूज, चाईबासा : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 5 किलोग्राम के शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। यह आईईडी छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम रतनामाटी के आसपास के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता
बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह विस्फोटक बरामद किया गया। सतर्कता बरतते हुए, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिसने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।
इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर यह अभियान चलाया गया था। आईईडी को समय रहते निष्क्रिय कर एक बड़ी घटना को टाल दिया गया है। फिलहाल, सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं और नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा।
सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र में नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और भविष्य में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि किसी भी तरह की आतंकी साजिश को नाकाम किया जा सके।