चाईबासा के बंदगांव में खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई दमखम

Advertisements

चाईबासा के बंदगांव में खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई दमखम
डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा : बंदगांव-हुडंगदा पंचायत के सुबान साई शिव मंदिर परिसर में होली पर्व के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो रविवार को संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष अब्बू महतो ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और आपसी भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलता है।
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बच्चों की दौड़ : बासु बोदरा (प्रथम), सुखदेव पूर्ति (द्वितीय)
बच्चियों की दौड़ : संगीता मेलगंडी (प्रथम), सीरिया महतो (द्वितीय)
मेढ़क दौड़ : बसु बोदरा (प्रथम), शिवा गागराई (द्वितीय)
जूता दौड़ : मोहन मुंडा (प्रथम), राज सुरेन (द्वितीय)
साइकिल दौड़ : चमक दोराय (प्रथम), शंकर बोदरा (द्वितीय)
जवानों की दौड़: शनि तुरी (प्रथम), कंडियांग (द्वितीय)
म्यूजिकल चेयर रेस : पद्मा महतो (प्रथम), सुमन महतो (द्वितीय)
सामान्य ज्ञान (GK)प्रतियोगिता : मनोज लोहार (प्रथम)
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहा आकर्षण का केंद्र
इस खेल महोत्सव में सोमवार को झूमर सम्राट संतोष महतो की प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक होली महतो, अब्बू महतो, घसिया महतो, दीपक महतो, बलराज महतो, नीलकंठ कटियार सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिससे पूरा माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top