
बरोरा व ब्लॉक टू को एकीकृत करने का विरोध
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): डुमरा गेस्ट हाउस में रविवार को बरोरा एवं ब्लॉक टू क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा की बैठक जेके झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बरोरा एवं ब्लाक टू क्षेत्र को एकीकृत करने को लेकर की जा रही कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि 17 मार्च को दोनों क्षेत्रों के इकाई स्तर पर नुक्कड़ सभा, 21मार्च को बरोरा एवं ब्लाक टू क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। अगर मांगों को लेकर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो 25 मार्च को बरोरा एवं ब्लाक टू क्षेत्र का विभागीय एवं आउटसोर्सिंग कंपनी का काम अनिश्चितकालीन के लिए ठप करने को बाध्य होंगे। बैठक में गोपाल मिश्रा, टी बी सिंह, लगन देव यादव, संजय चौबे, मंगल हेंब्रम, दयाल महतो, गोपाल चन्द्र गोप, इंद्रासन यादव, संजय सिंह, इन्दल यादव, एन डी पाण्डेय, नकुल महतो, उमाकांत राय सहित दोनों क्षेत्रों के शाखा सचिव, अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।