Advertisements

बलियापुर में पत्रकार के घर पर मलवा डालने की पुलिस ने की जांच शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर के पत्रकार सुरेंद्र महतो के घर के द्वार को मिट्टी मलवा से बंद करने के मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। इस मामले के चौथे दिन, बलियापुर थाना के एसआई अशोक कुमार दलबल के साथ केंदवाटाड टोला पहुंचे और मामले की जांच की। हालांकि, पुलिस पहुंचने से पहले ही विरोधियों द्वारा प्रवेश द्वार पर रखा मलवा हटा दिया गया था, जिससे लोगों में पुलिस की कार्रवाई पर संदेह है।
पुलिस ने मलवे से रास्ता बंद करने वालों से पूछताछ नहीं की और न ही मलवा हटाने का निर्देश दिया। अभी भी पत्रकार के द्वार के सामने मिट्टी मलवा और गंदगी पड़ी हुई है। लोगों में पुलिस के प्रति रोष है क्योंकि उन्होंने इस तरह के हरकत को अंजाम देने वाले लोगों से पूछताछ करने की जरूरत नहीं महसूस की।