










बजरंगबली मंदिर में मारुति नंदन यज्ञ के समापन पर पहुंचे विधायक जयराम महतो

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : शिवपुर स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय मारुति नंदन यज्ञ कार्यक्रम का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ जिला परिषद सदस्य उषा महतो, मंदिर के पुजारी श्यामल शंकर चटर्जी, मुखर्जी माधव बावड़ी, विकास बावड़ी, राकेश बावड़ी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभूति की। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह यज्ञ क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए किया गया। समापन अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।













































