
बिरनी में कार्डधारियों ने डीलर के दुकान पर किया हंगामा
बकाया अनाज मांगने पर कार्डधारियों और डीलर के बीच हुआ विवाद
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी की मंझिलाडीह पंचायत के डीलर सरिता देवी के जन वितरण प्रणाली दुकान पर कार्डधारियों ने बकाया अनाज मांगने को लेकर शुक्रवार सुबह नौ बजे जमकर हंगामा किया। कार्डधारियों का आरोप है कि डीलर ने बिना अनाज दिए वर्ष 2024 सितंबर माह का कार्डधारियों से ई-पोस मशीन में अंगूठा लगवाया है और कहा है कि अंगूठा नहीं लगाओगे तो अगले माह अनाज नहीं मिलेगा या फिर राशन कार्ड रद्द हो जाएगा।
डीलर पर कार्रवाई की मांग
कार्डधारियों ने बताया कि सितंबर माह के अलावा कई कार्डधारियों को बीते वर्ष 2024 अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का भी अनाज नहीं मिला है। बकाया अनाज मांगने पर डीलर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करती है और धमकी देती है कि हम महिला हैं, जहां जाना है वहां जाकर शिकायत करो, कुछ नहीं होगा।
पंसस ने कराया शांत
कार्डधारियों के हंगामे की सूचना पाकर पंसस टेक नारायण पंडित पहुंचे और कार्डधारियों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि डीलर ने एक माह पहले अप्रैल माह का राशन उठवाकर अब 23 मई को देना शुरू किया है। कार्डधारियों ने बकाया राशन मांग किया तो डीलर ने देने से मना कर दिया।
पदाधिकारियों की प्रतिक्रिया
प्रभारी एमओ सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि घर में भतीजी की शादी है, इसलिए व्यस्त हैं। प्रमुख रामु बैठा ने कहा कि गलत करने वाले डीलर के खिलाफ बीडीओ और विभाग सीधी कार्रवाई करे। बीडीओ फणीश्वर रजवार ने कहा कि सूचना मिली है, जांच कराकर एसडीओ और डीएसओ को भेजा जाएगा।