
बीबीएम कॉलेज में होली मिलन समारोह और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर स्थित बीबीएम कॉलेज में शुक्रवार को अंग्रेजी विभाग की ओर से होली मिलन समारोह और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में नीतीश कुमार मंडल, रोहित कुमार विश्वकर्मा, सोना आचार्य, दिया मुखर्जी सहित कई प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कॉलेज प्रशासन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, प्राचार्य डॉ. जितेंद्र महतो, पीके महतो, डॉ. एनसी महतो, प्रो. एस. महतो, डॉ. बीपी महतो, प्रो. एसआर महतो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता महतो और प्रो. रेखा कुमारी ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने होली के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन होली मिलन समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।