
बंदरचूआ-तेतुलटाड़ मार्ग पर बाइक और टेंपो की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : रविवार शाम करीब 4:30 बजे बंदरचूआ से तेतुलटाड़ होते हुए रंगामाटी जाने वाले मार्ग पर एक बाइक और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने त्वरित सहायता करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, हालांकि अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेएच 10 एवाई 3609 नंबर की टेंपो और बीआर 14 एच 4721 नंबर की बाइक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद टेंपो चालक ने घायल युवकों को दूसरे वाहन की मदद से इलाज के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और टेंपो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।